गाज़ियाबाद| एस.के. प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही बॉलीवुड फिल्म “मैरिज ऑनलाइन” की जानकारी देने के लिए
आर.डी.सी .स्थित एक रेस्टोरेंट में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया| जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माता सलीम नागर ने बताया कि यह फिल्म आज की भटकी हुई युवा पीढ़ी के लिए एक वरदान साबित होगी| फिल्म की शूटिंग गाज़ियाबाद से शुरू होकर मुंबई ,लंदन ,में की जाएगी और इस फिल्म से हमारा मकसद गाज़ियाबाद में छिपी प्रतिभाओं को भी लाना है|गाज़ियाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है | फिल्म के मुख्य कलाकार हैं हॉलीवुड एक्टर किरण राय,आर .के .आदि,साहिल त्यागी के अलावा जैकी श्रॉफ व् राजपाल यादव को भी फिल्म में लेने की योजना है|फिल्म के सह निर्माता रिहान प्रधान हैं |डायरेक्टर रोशनराज हैं |किरिएटिव हैड सचिन मोटला ,बिजनेस हैड अमित राणा ,कास्टिंग डायरेक्टर इकबाल राणा ,सुरेंद्र हीनवार,अनिल, पी.आर.ओ.वकील चौधरी ,प्रवीण कुमार ,नूर मालिक व् व्यवस्थापक आरिफ |फिल्म की अन्य कास्टिंग एन.आर.सी से की जा रही है |
<no title> एस.के. प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही बॉलीवुड फिल्म “मैरिज ऑनलाइन”